Tuesday, February 23, 2010
कहां गये होली के रंग,
समय बदलने के साथ होली का स्वरुप भी बदल गया है. पहले होली का इंतजार होता था. गांवों की होली अदभूत होती थी. धीरे-धीरे होली का मायने ही बदल गया है. अब होली का मतलब केवल हुड़दंग ही रह गया है. नशे की हालत में रा िा के समय दंगा-फसाद, यहां तक की ह याएं तक होना इस यौहार की ाासदी बन गई है. रंग, गुलाल और आबीर गायब है उसकी जगह खून की होली खेली जाती है. होली का रंग अब बदरंग हो चुका है.होली का मजा गांवों में सबसे ज्यादा देखने को आता था. पारंपरिक ढंग से सं या गांव के गौठान में होली के लिए लकडिय़ां एक िात की जाती थी. बकायदा अपने ारोंं से लोग लकड़ी और कंडा लाते थे जिसे पूजा अर्चना कर पूरे गांव की उपस्थिति में सबसे बुजर्ग या मुखिया होली जलाता था. फाग गाये जाते थे. दूसरे दिन रंग उ सव की शुरआत दोपहर बाद होती थी. दोपहर के बाद धुर पार्टी नया कपड़ा पहनकर गाजे बाजे के साथ गांव के मु य स्थान पर एक िात होते थे जहां मादर की थाप पर सभी थिरकते थे और एक दूसरे पर रंग डालकर होली मनाते थे.जिस यौहार में कपड़ा खराब होने की गारंटी हो उसमें भी नये कपड़ों का उपयोग करना ही हमारी परंपरा और संस्कृुति रही है कि तु अब होली की आड़ में शहरों का माहौल ही बिगड़ चुका है. होली का खुमार दो दिन पहले ही चढऩे लगता है. खुमार या शराब का नशा लोगों पर हावी हो जाता है. लगभग यही स्थिति गांवों की भी हो रही है. संभ्रांत परिवार अब न तो होली खेलने में रुचि दिखाता और न ही होलियारा अंदाज ही दिखा पाता है. होली जैसे यौहार की अस्मिता बनाए रखने एक बार फिर इसे मनाने के अंदाज बदलने की जरुरत है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
फेस बुक का क्रेज
आजकल फेसबुक का जमाना आ गया है, लोग अब ब्लाग को विस्मृत करते जा रहे है। ब्लाग में जो विचार उभरकर आते थे वह निश्चित रुप से पठनीय हुआ करता था ...
-
पूरे देश में एक बार फिर महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है। बिल संसद में पेश हो चुका है और 8मार्च को इस पर मतदान कराए जाने की चर्चा है। इस ...
-
आम आदमी की स्थिति आज बेहद ही खराब हो गई है। एक तरफ सरकार के नुमाइंदें नितनये घपले कर रहे हैं और आम आदमी मंहगाई के बोझ से बेहाल हो रही है। सर...
-
सहसा विश्वास नहीं होता किन्तु यह मेरे सामने की घटना है, दतिया से ७५ कि।मी दूर ग्राम पंडखोर से आए त्रिकालदशी संत के पास अदृश्य शक्ति है। उन...
मित्र बहुत अच्छा लेख है। शुभकामनाएं।
ReplyDeleteहौसला आफजाई के आपका तहेदिल से शुक्रगुजार हूं.
ReplyDelete