Wednesday, December 1, 2010

तरी नरी नहा नरी... से गूंजा शहर

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग नगर के युवा संगठन द्वारा गर्वमेन्‍ट स्‍कूल मैदान में आयोजित सुवा महो सव में आज जबरदस्त शमा बांधा. जहां एक ओर सुवा नृत्‍य मंडलियों की प्रस्तुति सराही गई वहीं दूसरी ओर छत्‍तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती अल्का चंद्राकर, ममता चंद्राकर के गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में भारी भीड़ उपस्थित थी. कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि श्रीमती वीणा सिंह पत्‍नी मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अध्‍यक्ष लता उसेंडी महिला बाल विकास एवं खेल मंत्री तथा दयालदास बघेल केबिनेट मंत्री उपस्थित थे. सांसद सरोज पाण्‍डेय के पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की. मुख्‍य अतिथि श्रीमती वीणा सिंह ने कहा कि दुर्ग जिला सौभाग्‍यशाली है, जहां ऐसे सांसद, विधायक हैं जो जनता की भावनाओं के अनुरूप उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन करती है.

उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन जनता के सहयोग से ही संभव हो सका है. उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी भाग्‍यशाली है जिनको ऐसे सांसद, विधायक मिले हैं जो निरंतर जनता की भावनाओं और उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ की संस्कृति और कला को आगे बढ़ाने के लिए सांसद सरोज पाण्‍डेय द्वारा किए जा रहे प्रयास को स्वागतेय बताया. कार्यक्रम को मंत्री लता उसेंडी ने संबोधित करते हुए कहा कि लुप्त हो रहे सुवा नृत्‍य को यहां मंच देकर सांसद सरोज पाण्‍डेय ने सराहनीय कार्य किया है. उन्‍होंने ऐसे आयोजन होते रहने की वकालत की. कार्यक्रम को सांसद सरोज पाण्‍डेय ने भी संबोधित करते हुए सभी अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित मंडलियों का आभार व्यक्त की.

कार्यक्रम में मंत्री दयालदास बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, वीरेन्‍द्र साहू, राजनांदगांव की पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी, प्रभारी महापौर दुर्ग श्रीमती जयश्री जोशी, पार्षद अजय वर्मा, आयुक्त डी.के. सिंह, पूर्व निगम अध्‍यक्ष दिनेश देवांगन, लाभचंद बाफना सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की संयोजक सांसद सरोज पाण्‍डेय ने दीप प्रज्‍वलित कर सुवा महोत्‍सव की शुरूआत की. प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत युवा संगठन के संयोजक पार्षद अजय दुबे, विजय चांडक, शिव चंद्राकर, दीपक देवांगन, सभापति देवनारायण तांडी, श्रीमती चंद्रकला खिचरिया, ज्‍योति चंद्राकर, मीना सिंह, कुमुद बघेल, तरन्नुम कुरैशी,काशीराम कोसरे, गायत्री साहू, रत्‍नेश चंद्राकर, चंद्रिका चंद्राकर, शिवेन्‍द्र परिहार, उषा टावरी, श्रीमती सुभद्रा शर्मा सहित अन्‍य लोगों ने किया. श्रीमती वीणा सिंह एवं लता उसेंडी का सूता पहनाकर सांसद सरोज पाण्‍डेय द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ कार्यक्रम में दुर्ग शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से लोग भारी संख्‍या में उपस्थित थे. महोत्‍सव में 125 सुवा गीत मंडलियों ने भाग लिया है. जिन्‍हें पांच-पांच के ग्रुप में मंच पर पांच मिनट में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया गया. र्निणायक के रूप में डॉ. शैलजा चंद्राकर, कृष्‍ण कुमार चौबे, महेश चंद्र वर्मा, श्रीमती
रामेश्वरी यादव उपस्थित थी.

छत्‍तीसगढ़ के सुपर स्टार पहुंचे मंच पर

छत्‍तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा भी मंच पर उपस्थित हुए. अतिथियों के अनुरोध पर उन्‍होंने एक छत्‍तीसगढ़ी फिल्मी गीत भी गाया.

फेस बुक का क्रेज

आजकल फेसबुक का जमाना आ गया है, लोग अब ब्लाग को विस्मृत करते जा रहे है। ब्लाग में जो विचार उभरकर आते थे वह निश्चित रुप से पठनीय हुआ करता था ...